टीडी कॉलेज के आरोपी शिक्षक को प्रबंध कमेटी ने किया निलंबित
# लाइन बाजार थाने के दारोगा आशुतोष गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
# पांच सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच-पड़ताल, 15 दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट
# 25 मई को वायरल हुआ था छात्रा से अश्लील बातें करने का वीडियो
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
टीडी पीजी कालेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप सिंह की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को छात्रों का एक गुट प्रिंसिपल का घेराव करते हुए आरोपी टीचर को बर्खास्त करने की मांग किया था, आज एबीवीपी के छात्रों ने प्रर्दशन करके कालेज की छवि धूमिल करने वाले शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग किया।

छात्रों के आक्रोश को देखते हुए लाइन बाजार पुलिस ने खुद संज्ञान में लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने भी ठोस कदम उठाते हुए डॉ प्रदीप सिंह को प्राचीन इतिहास विभाग के प्रभारी एवं महाविद्यालय के समस्त समितियों की सदस्यता से कार्यमुक्त करते हुए सम्बन्धित प्रकरण की जांच हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रो. ओम प्रकाश सिंह, प्रो. अरूण कुमार चतुर्वेदी, प्रो. आभा सिंह. प्रो. सुषमा सिंह, प्रो. संतोष कुमार सिंह एंव प्रो० श्रद्धा सिंह सदस्य के रूप में होंगे। यह जाँच समिति 15 कार्य दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रबन्ध कमेटी को प्रस्तुत करेगी।

गौरतलब है कि बीते 25 मई की शाम से सोशल मीडिया में टीडी कालेज के प्रचीन इतिहास विभाग के एचओडी डॉ प्रदीप सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी शिक्षक एक छात्रा को बीएड कराने तथा टीईटी परीक्षा पास करने का लालच देकर उसके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए छात्रा से अंतरंग संबंध बनाने की डिमांड कर रहा है इसके अलावा तमाम तरह की आपत्तिजनक बाते कह रहे हैं।

यह वीडियो वायरल होते ही प्रिंसिपल प्रो. डॉ आलोक सिंह ने आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांगा। इसकी जानकारी होते ही छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। छात्रो ने प्राचार्य का घेराव करके आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा उन्हे बर्खास्त करने की मांग किया है। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए लाइन बाजार पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए थाने के दारोगा आशुतोष कुमार गुप्ता की तहरीर पर आरोपी टीचर प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ धारा 509, 67 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के प्रबंध कमेटी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए निलम्बित कर दिया।