32.1 C
Delhi
Friday, October 3, 2025

ट्रक-बस की टक्कर में बस चालक की मौत, परिचालक गंभीर

ट्रक-बस की टक्कर में बस चालक की मौत, परिचालक गंभीर

# सरपतहा थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार में हुआ हादसा

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
               मंगलवार तड़के क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित रुधौली बाजार में ट्रक से हुई भिड़ंत में बस चालक और परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चालक को शाहगंज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, वहीं जिला अस्पताल में परिचालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी होते ही चालक के परिजनों में कोहराम मच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले में की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि शाहगंज डिपो की बस संख्या यूपी 78 केटी 3736 यात्रियों को लेकर मंगलवार की तड़के साढ़े तीन बजे रुधौली बाजार से गुजर रही थी, जहां पहले से ही एक ट्रक खराब अवस्था में सड़क के किनारे खड़ी थी। उस दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई।
जिसमें बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही थाना क्षेत्र के शेखाही गांव निवासी चालक बृजेश यादव (40) पुत्र हंसराज और शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का अर्गूपुर निवासी परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गए। हालांकि बस पर सवार यात्रियों को खरोंच तक नहीं आई। घटना के समय बस में पांच यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को स्थानीय सीएचसी ले गयी, जहां चिकित्सक ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चालक बृजेश को शाहगंज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।वहीं जिला अस्पताल में परिचालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही चालक के परिजनों में कोहराम मच गया।प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This