ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा के जिला प्रभारी सोशल मिडिया ओबीसी मोर्चा वेद प्रकाश जायसवाल ने क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मोहल्ला साहपंजा, डिहवा भादी, नजीराबाद, रसूलपुर सहित कई इलाकों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड होने से उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक रमेश सिंह ने जल्द ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनुपमा अग्रहरि, धीरज पाटिल, रवि कसेरा, संजय गुप्ता, अरुण चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।