13.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत

ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7 
              रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरु करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन जाहिद हुसैन द्वारा सूचना दी गई कि मानीकलां हाल्ट से आगे चौथे पोल के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। जांच के दौरान मृतक की पहचान जियालाल गौतम पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम पकरौल, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के रुप में हुई। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को दूरभाष के माध्यम से घटना की सूचना दी।
शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर दुर्घटनावश मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के कारणों की पुष्टि होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This