20.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

डीएम कार्यालय के सामने समाजसेवी ने किया आत्मदाह का प्रयास 

डीएम कार्यालय के सामने समाजसेवी ने किया आत्मदाह का प्रयास 

# प्रेम हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने तत्परता दिखाते बचाई जान, जांच में जुटा प्रशासन

जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
              सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी समाजसेवी जेपी राठौर ने डीएम कार्यालय के सामने खुद पर तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। सूचना पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने समाजसेवी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
जेपी राठौर ने रसूलाबाद स्थित प्रेम हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां नाबालिग बच्चियों के अवैध गर्भपात कराए जाते हैं। राठौर के अनुसार, जब उन्होंने इस कृत्य का विरोध किया तो अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस के अलावा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समेत स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक से की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी निष्क्रियता से व्यथित होकर उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाने की कोशिश की। घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम

विजय विद्यार्थी की रिहाई पर उमड़ा हुजूम # समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, बोले न्यायपालिका पर पूरा भरोसा खेतासराय,...

More Articles Like This