दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने का आरोप
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाने में शनिवार को दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस को दी गई तहरीर में सुरही निवासिनी डाली ने आरोप लगाया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व अगनू राम पुत्र केशव प्रसाद के साथ हुई थी।

शादी के समय उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।विदा होकर ससुराल आने के बाद से ही दहेज को लेकर गाली-गलौज व मारपीट की जाने लगी। पीड़िता ने बताया कि प्रताड़ना से तंग आकर वह करीब एक माह से अपने मायके में रह रही थी। 12 दिसंबर को उसका पति और जेठ शराब के नशे में धुत होकर मायके पहुंचे और दहेज को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

विरोध करने पर पीड़िता के माता, पिता को भी भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं और कहा गया कि अब ससुराल में नहीं रखा जाएगा।इस मामले में इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच औद्योगिक चौकी को सौंपी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।








