दामाद के साथ बाइक से जा रही सास की सड़क दुर्घटना में मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
सुइथाखुर्द गांव में लक्ष्मी शंकर मार्ग पर सोमवार को चार पहिया वाहन की चपेट में आकर बाइक पर सवार सास की मौत हो गई। बाइक चला रहा दामाद और नातिन को हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

सरपतहा क्षेत्र के सोनरा रुधौली गांव निवासी सुदामा देवी पत्नी प्यारे लाल खुटहन के नौली गांव निवासी अपने दामाद निरंजन पुत्र सूबेदार के घर आई हुई थीं। सोमवार को दामाद निरंजन उन्हें बाइक से लेकर घर पहुंचाने जा रहा था। साथ में निरंजन की आठ वर्षीय पुत्री भी थी। उक्त मार्ग पर बाइक में सामने से आ रही चार पहिया वाहन से टक्कर लग गई। गंभीर चोटें आने से सुदामा देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चालक और उसकी पुत्री को हल्की चोटें आईं। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।







