दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए की लूट
# नोटों को बोरे में भर पीठ पर लादकर फरार हुए लुटेरे, टुकुर-टुकुर ताकता रह गया स्टाफ
# सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे, शहर की नाकाबंदी
लखनऊ/हाजीपुर।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
बिहार के हाजीपुर- वैशाली में नवंबर 2019 में हुई सोना लूट की सबसे बड़ी घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि गुरूवार को दिनदहाड़े बाइक सवार पांच बदमाशों ने हाजीपुर में एचडीएफसी की जदुआ शाखा में घुसकर असलहों की नोंक पर एक करोड़ से अधिक की नगदी लूट ली और लूटे गए रुपयों को बोरे में भरकर पीठ पर लादकर फरार हो गए, बैंक का स्टाफ टुकूर-टुकर देखते रह गया।

हाजीपुर नगर कोतवाली क्षेत्र जादुआ स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाश घुसे और इन लोगों ने बैंक के अंदर घुसते ही एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए लूटे लिए। लुटेरों के एक साथी ने लूटे गए रुपयों को एक बोरे में भरा और पीठ पर नोटों से भरा बोरा लादकर साथियों के साथ फरार हो गया। लूट की घटना और पीठ पर बोरा लादकर ले जाते हुए लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिनदहाड़े हुई 1 करोड़ 19 लाख की सनसनीखेज लूट की सूचना मिलते ही वैशाली के आईजी/एसपी व कई थानों की पुलिस बैंक जा पहुंचीं।









