34.1 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

दो जनपद को जोड़ने वाले मार्ग पर अतिक्रमण बन रहा हादसे का कारण 

दो जनपद को जोड़ने वाले मार्ग पर अतिक्रमण बन रहा हादसे का कारण 

# दर्जनों राहगीर गिरकर हो चुके हैं घायल, ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन 

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             स्थानीय थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की एक निर्माणधीन मकान के लिए दो जनपदों को जोड़ने वाली आधी सड़क पर मोरंग बालू रखकर अतिक्रमण किया गया, जो हादसे का कारण बन रहा है। अब तक दर्जनों राहगीर गिरकर घायल हो चुके है। ग्रामीणों ने मकान मालिक से बताया फिर भी कोई असर देखने को नहीं मिला। ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से की गई शिकायत भी नक्कारखाने की तूती साबित हो रही है।
शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों के ध्यान न देने पर ग्रामीणों ने मीडियाकर्मी का सहारा लेकर समस्या से निजात दिलाने और अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई की अपील की।लोगों के मुताबिक मकान के निर्माण का कार्य महीनों से ठप्प हो गया है। लेकिन सड़क के किनारे गिरा मोरंग बालू नहीं हटाए जाने से दूर सड़क तक फैल गया है। जिससे आने-जाने वाले राहगीर गिरकर घायल हो रहे है। जबकि यह मार्ग दो जनपदों को जोड़ता है, लगातार आवागमन चालू रहता है। उक्त स्थान पर जरा सा असावधानी होती है तो दुर्घटना निश्चित है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत मकान मालिक से की गई, लेकिन मोरंग को नहीं हटाया गया। जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37432432
Total Visitors
247
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This