दो परिवारों को दिए गए आपदा राहत के तहत प्रमाण पत्र
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
क्षेत्र के झंझोर व दादूपुर में प्राकृतिक आपदा से हुई दो मौत के बाद परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए के प्राकृतिक आपदा राहत के तहत प्रमाण पत्र दिए गए।

क्षेत्र के झंझौर निवासी शकुंतला देवी (43) पत्नी हौशिला प्रसाद की पिछले 20 जुलाई को सर्प दंश और दांदूपुर गांव निवासी गणेश कश्यप (35) पुत्र स्व. सूर्यबली कश्यप की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर शनिवार को विधायक डॉ. अवधेश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से दोनों परिवारों को 4-4 लाख रुपये का प्रमाण पत्र दिया गया।

उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि यह राशि मृतक के परिजनों के खाते में भेज दी गई है। इस दौरान तहसीलदार विकास पाण्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, पवन सिंह, अवधेश सिंह गुल्लू, अरविंद मिश्रा, संतोष सिंह, माया पटेल, संदीप राय, विजय जायसवाल, प्रधान राहुल वर्मा, संजय पाण्डेय, अशोक पटेल, जितेंद्र सेठ,अतुल रावत आदि रहे।








