द स्टार क्लब द्वारा “एक शाम कला एवं संस्कृति के नाम” कार्यक्रम आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
द स्टार क्लब शाहगंज के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर‘एक शाम कला एवं संस्कृति के नाम’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जुल्फिकार अहमद गामा, विशिष्ट अतिथि के रुप में अवनीश विक्रम सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी को दोपहर रामलीला मैदान में किया गया।

इस अवसर पर गायन प्रतियोगिता एवं विभिन्न विद्यालयों के डांस ग्रुपों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति गीतों, सदाबहार गीतों, लोकगीतों एवं ग़ज़लों की सुंदर झलक देखने को मिली। उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।

मुख्य अतिथि जुल्फिकार अहमद गामा ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को मंच देने का कार्य करते हैं तथा समाज में कला एवं संस्कृति के प्रति जागरुकता बढ़ाते हैं। विशिष्ट अतिथि अवनीश विक्रम सिंह ने कहा कि कला और संस्कृति हमारी पहचान है और ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये रखा गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।








