धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती
पिंडरा, वाराणसी।
जितेंद्र जायसवाल
तहलका 24×7
पिंडरा ब्लॉक अंतर्गत राजपुर नयेपुर गांव स्थित रजवंता जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरुवार को छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके चित्र पर माल्यर्पण किया।

छत्रपति शाहू जी महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक संगठन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वह जीवन भर दलितों व शोषित वर्ग के बीच काम किया। अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान कन्हैया लाल पटेल व संचालन डॉ वंशलाल पटेल ने किया। इस दौरान श्रीप्रकाश पटेल, कौशल मौर्य, दिलीप प्रजापति, राजकुमार पटेल, राजू पटेल, डॉ रमेश कुमार, शेषनाथ प्रजापति, रवि गुप्ता व अभिषेक यादव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।








