7.1 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026

नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता

नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता

# नगर पालिका व रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: एडीएम

शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव 
तहलका 24×7 
              नागरिकों को शुद्ध और स्वच्छ  पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें सोमवार को नगर पालिका परिषद में औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय कुमार अम्बष्ट ने कहीं।एडीएम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी पानी की टंकियों के जल के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दे दिए हैं।
ताकि आमजन को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में नगर पालिका परिषद  के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां पर स्थापित अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि की सराहना की।
गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरु में दूषित पेयजल के सेवन से दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी पृष्ठभूमि में देशभर में शुद्ध पेयजल की मांग और जागरुकता तेज हुई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जल गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान # चार थानों की फोर्स, पीएसी और आरआरएफ तैनात वाराणसी। तहलका 24x7     ...

More Articles Like This