13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

नगर पंचायत के वार्डों में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

नगर पंचायत के वार्डों में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

बदलापुर, जौनपुर।
केएन सिंह
तहलका 24×7
               नगर पंचायत बदलापुर में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया। नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई। वार्डवार आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सभासदों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
वार्ड नं. 2 घाटमपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ, जिसमें शिव मूरत मौर्य के मकान से त्रिभुवन मौर्य के खेत तक सीसी रोड निर्माण, विरेन्द्र मौर्य के मकान से होते हुए प्रहलाद मौर्य के मकान तक सीसी रोड निर्माण, मौर्य बस्ती से प्रहलाद मौर्य के मकान तक सीसी रोड, उदपुर घाटमपुर में इंटरलॉकिंग रोड से समय बहादुर मौर्य के मकान तक सीसी रोड निर्माण, संतराम मौर्य के मकान से निलेश मौर्य के मकान होते हुए पिच रोड तक सीसी रोड निर्माण के अलावा वार्ड नं. 3 बरौली में सुल्तानपुर रोड से अनपुम मार्केट होते हुए बाबा दुबे के मकान के पीछे तक सीसी रोड व नाली निर्माण। वार्ड नं. 9 सरोखनपुर तृतीय में नहर अंडरपास से मौनसान बस्ती की ओर पिच रोड तक सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह द्वारा किया गया।
नागरिकों ने इन निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए इसे नगर के विकास की दिशा में सार्थक कदम बताया। चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह ने आश्वस्त किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में अधूरे कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद लक्ष्मण सिंह, प्रेमचंद विश्वकर्मा, धर्म सिंह मौनस, रामसमुझ मौर्य, मनीष सिंह, पवन उपाध्याय, अनुराग शुक्ल, सेवक बिंद आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This