ननिहाल में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आजमगढ़।
तहलका 24×7
थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित ननिहाल में रह रहे युवक की सोमवार की रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतक आईआईटी देहरादून का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

शहर के पुरानी कोतवाली मुहल्ला निवासी प्रखर त्रिपाठी विगत 20 दिनों से अपने ननिहाल में रह रहा था। सोमवार की रात भोजन करने के बाद वह छत पर टहलने चला गया। रात दो बजे तक वह छत पर ही टहल रहा था। इसके बाद मंगलवार की सुबह वह आंगन में स्थित अपने चारपाई पर पड़ा हुआ था।

प्रखर के नाना रामकृपाल उपाध्याय सो कर उठे और आंगन में आए तो नाती का शरीर चारपाई पर और पैर जमीन पड़ा देखा तो उसे उठाने लगे, लेकिन वह नहीं उठा। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची और मौका मुआयना किया। वह मां-बाप की इकलौती संतान था। माता पिता किसी काम से मुम्बई गए थे, जिसके चलते प्रखर अपनी ननिहाल में रह रहा था।