नवरात्र पर्व पर 250 छात्राओं को मिली साइकिल, चेहरे पर दिखी खुशी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
नवरात्र पर्व पर मंगलवार को ओदार स्थित मां राधिका बालिका इंटर कॉलेज में 250 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखी।भारत सरकार के उपक्रम जेएनपीए एवं मानव वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विपिन पाठक ने वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहाकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत से ऐसी लड़कियां हैं, जिन्हें कई किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ता है।

आज उन छात्राओं को साइकिल मिलने से सहूलियत मिलेगी जो पैदल स्कूल आती हैं। नवरात्र पर्व पर इन छात्राओं को साइकिल मिलना माँ दुर्गा की कृपा ही है।
साइकिल वितरण के पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान समाजसेवी नंदलाल तिवारी, अजय शुक्ला, रामाज्ञा वर्मा, मनोज कुमार, निहाल पाठक समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।







