14.1 C
Delhi
Monday, January 19, 2026

नहर में युवक-युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

नहर में युवक-युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

इटावा।
तहलका 24×7 
          एक नहर में युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बलरई थाना क्षेत्र के पास भोगनीपुर गंग नहर में एक युवक और युवती का शव बहते हुए नजर आया तो स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला जिसमें युवती के शव की पहचान हो गई। वहीं मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है ये भी अभी साफ नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा होगा।
पुलिस ने नहर में फंसे युवती के शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान कामिनी के रूप में हुई। 17 साल की कामिनी शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलखानपुर की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम मनोज कुमार है। कामिनी के बारे में बताया गया कि 3 अगस्त 2023 को वो घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद गुमशुदगी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिकोहाबाद की पुलिस को सौंप दिया गया है।
वहीं युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के अनुसार बलरई थाना क्षेत्र में गंग नहर में एक युवक और लड़की की डेड बॉडी मिली है, लड़की की पहचान हो गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This