नहर विभाग की उदासीनता के चलते किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, फसलें जलमग्न
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र में नहर विभाग की उदासीनता के चलते दर्जन भर किसानों की मेहनत पर शनिवार की रात पानी फिर गया, माइनर से ओवर फ्लो हुए पानी से किसानों के बीघों रबी की फसलें जलमग्न हो उठी। सुबह उक्त नज़ारा देख विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश का भाव पाया गया।

आरोप है कि नहर विभाग की उदासीनता के चलते एक बार फिर सारी जहांगीर पट्टी गांव से कटघर हरिजन बस्ती तक गए उक्त माइनर में शनिवार रात पानी अधिक हो जाने के कारण ओवर फ्लो होकर कटघर गांव के किसानों के कुल दस बीघे रबी की फसलें जलमग्न हो उठी। जिसमें गांव निवासी किसान महेश दूबे व पन्ना लाल हलवाई का दो-दो बीघा, मुर्तजा का एक बीघा गेहूं और सीताराम विश्वकर्मा का दस बिस्वा आलू समेत जुल्फन और अन्य किसानों की फसलें प्रभावित हो गई।

किसानों का कहना है कि गांव के हरिजन बस्ती तक माइनर खत्म हो जाने के कारण समय-समय पर किसानों को ओवर फ्लो से फसलें नष्ट होने का सामना करना पड़ता है। कभी किसानों को पानी न आने के कारण सूखे का सामना करना पड़ता है तो कभी ओवर फ्लो का शिकार होना पड़ता है। बहरहाल ओवर फ्लो के चलते जलमग्न हुई फसलों के नष्ट होने की चिंता सता रही है। वहीं कुछ किसान मोटर आदि चलाकर खेतों से पानी को निकालने में लगे हुए हैं।








