नाटकीय ढंग से लापता हुई महिला, पति ने लगाया अपहरण का आरोप
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
बड़े ही नाटकीय ढंग से क्षेत्र के एक गांव की चार बच्चों की मां के फरार होने का मामला सुर्खियों में है।पति का फोन आने पर उसने स्वयं को अपहरण कर लिए जाने की जानकारी पति को दी। इस बाबत सूचना पर डायल 112 की पीआरबी टीम के साथ ही इलाकाई पुलिस भी हरकत में आ गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

गौरतलब हो कि उक्त गांव निवासिनी तीस वर्षीया विवाहिता अपने चार बच्चों के साथ गांव में ही परिवार से अलग रह रही थी। पति पंजाब में रहकर रोजी रोटी के जुगाड़ में लगा हुआ है। बुधवार दोपहर को वह पति को फोन पर बाजार जाने की बात कहकर अपने नौ वर्षीय बच्चे के साथ घर से निकली। पत्नी के घर पहुंच जाने की खबर लेने के बाबत जब पति ने शाम को फोन किया तो उसने अपहरणकर्ताओं द्वारा स्वयं का अपहरण कर लिए जाने की बात कही। पत्नी की बात सुनते ही उसके होश उड़ गए और उसने घर पर इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को देते हुए घर के लिए रवाना हो गया।

इधर डायल 112 पर सूचना देने के बाद पीआरबी टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गुरुवार को उसका पति भी गांव पहुंच कर पत्नी की तलाश में स्थानीय थाने पर पहुंच कर गुहार लगाया।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने महिला के गायब होने की बात बताते हुए कहा की पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। फिलहाल दबी जुबान लोगों में उसके फरार होने की चर्चा खूब है।