नायब तहसीलदार कस्बा पर अधिवक्ताओं ने लगाए गम्भीर आरोप
# न्यायालय का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार, एक सप्ताह तक नहीं होगी पेशी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
तहसील अधिवक्ता समिति की आपात बैठक गुरुवार को अधिवक्ता भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष लालचन्द गौतम एडवोकेट ने व संचालन महामंत्री राजीव कुमार सिंह डब्लू ने किया।बैठक पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव के प्रार्थना पत्र पर बुलाई गई थी। जिसमें नायब तहसीलदार कस्बा पीयूष सिंह के विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया से छेड़छाड़, धन उगाही, वादकारियों से सीधी डीलिंग, विधि-विरुद्ध आदेश पारित करने जैसे गंभीर आरोपों पर विस्तृत चर्चा हुई।

जिसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से नायब तहसीलदार के इन कार्यों की तीखी निंदा करते हुए विरोध स्वरुप उनके न्यायालय का एक सप्ताह तक के लिए बहिष्कार करने का निर्णय लिया। यह भी तय किया गया कि यदि उनके कार्य-व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो बहिष्कार की अवधि बढ़ाई जाएगी। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता नायब तहसीलदार कस्बा की अदालत में प्रवेश नहीं करेगा।

बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं में रवि प्रकाश श्रीवास्तव, लालता प्रसाद यादव, अमरेन्द्र सिंह ‘गुड्डू’, उमेन्द्र कुमार सिंह, महन्थ देव यादव, भारत यादव, समर बहादुर यादव, राजदेव यादव, अमरनाथ सिंह शामिल रहे।







