निर्वस्त्र होकर किन्नरों ने जमकर मचाया तांडव
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर गुरुवार की शाम किन्नरों की बात जब पुलिस ने नहीं सुनी तो किन्नर निर्वस्त्र होकर बीच सड़क पर तांडव करने लगे। निर्वस्त्र किन्नर जब सड़क पर आए तो हाई-वे पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। घण्टों किन्नर थाने के सामने सड़क पर तांडव मचाते रहे। किसी तरह इलाके के संभ्रांत लोग पहुंचकर किन्नरों को समझाकर मामले को शांत कराया।

बताया जा रहा है अदलहाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले किन्नर हिना बुधवार की रात्रि अपने घर लौट रही थी। इसी बीच क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित टोल प्लाजा के पास किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। जिसमें किन्नरों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

किन्नरों ने आरोप लगाया कि इसके बाद घर में घुसकर कई युवकों ने मारपीट की और चेन छीन लिया। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी जिससे नाराज होकर किन्नरों ने गुरुवार की शाम थाना गेट के सामने घेराव कर निर्वस्त्र अवस्था में होकर जाम लगा दिया। निर्वस्त्र होकर घंटो प्रदर्शन के बाद इलाके के संभ्रांत लोगों की बात मानकर किन्नरों ने तांडव समाप्त किया।

अदलहाट थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि किन्नर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कार्रवाई के लिए बोला गया था। लेकिन उसके पहले ही चक्का जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मुकदमा लिखवाने को कहा गया तो इनकार कर दिए। इलाके के लोगों से अपनी बात कर किन्नर लोग चले गए। पीड़ित किन्नर की तरफ से तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।








