34.1 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छी तरह अध्ययन कर लें अधिकारी : प्रेक्षक

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छी तरह अध्ययन कर लें अधिकारी : प्रेक्षक

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            लोकसभा चुनाव के लिए नामित 73-जौनपुर (जनरल प्रेक्षक)  सीबी बलात व 74-मछलीशहर जनरल प्रेक्षक के. लीलावती, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, व्यय प्रेक्षक जौनपुर मुण्डे राजेश बालाजी राव कुसुम, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में निर्वाचन सम्बन्धी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
 बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छी तरह अध्ययन कर लें, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानी व कार्रवाई का निर्धारण किया गया है। कर्मिकों को मतदान दिवस पर अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान टीम भावना बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है, इसलिए एक दूसरे के सहयोगी बनें और टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।
राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार, बैठक, सभा या अन्य कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रखें। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। चुनावी संबंधी हर महत्वपूर्ण गतिविधि की वीडियोग्राफी कर चुनाव व्यय का संधारण अनिवार्य रुप से करें।पुलिस प्रेक्षक ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर चेकनाका के माध्यम से अवैध शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार की वस्तु, हथियार आदि का अवैध परिवहन तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही। जिससे चुनावी प्रक्रिया या मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आपसी समन्वय का कार्य है, चेकनाका का वेबकास्टिंग के माध्यम वाहन जांच की सघन निगरानी करें। स्थैतिक निगरानी दल के साथ उड़नदस्ता आपसी समन्वय बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।इसके साथ ही उन्होंने सी-वीजिल एप, सुविधा एप, एनजीएसपी, एनकोर आदि पर निर्वाचन सम्बन्धी आ रही शिकायतों तथा उनके निस्तार की प्रक्रिया के सन्दर्भ में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, ज्वाइट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारीगण, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37432431
Total Visitors
248
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह

तेज किया चुनाव प्रचार, अकेले ही सबको टक्कर दे रहे अशोक सिंह जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This