32.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025

नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली विवाहिता की लाश

नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी मिली विवाहिता की लाश

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              क्षेत्र के सुइथाकला गांव में सोमवार की तड़के संदिग्ध अवस्था में नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे विवाहिता की लाश लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।चार माह पूर्व जून माह में भगासा गांव की प्रीती रानी (23) पुत्री रविन्द्र का विवाह सुइथाकला निवासी स्व. हीरालाल के बेटे राम उजागिर के साथ हुआ था। पति की मानें उसका वैवाहिक रिश्ता राजी खुशी चल रहा था।
रोजाना की तरह रविवार को खाने पीने के बाद देर रात तक दोनों पति-पत्नी सो गए। उनका खान पान परिवार से अलग होता था। मौजूदा समय में घर में उसकी मां,भाभी, भांजी और भतीजे थे। इसी बीच सोमवार तड़के उसका भतीजा राज दैनिक दिनचर्या के लिए पीछे बने शौचालय की तरफ गया, जहां विवाहिता नीम की डाल पर दुपट्टे के सहारे लटकी देख दंग रह गया।भतीजे से सूचना पाकर पति मौके पर पहुंच कर लटकी पत्नी को हंसिया से दुपट्टे को काटकर भतीजे की सहायता से नीचे उतारा और मामले की जानकारी मृतका के मायके पक्ष वालों को दी।
मृतका के माता-पिता पंजाब प्रांत के जालंधर शहर में रहते हैं। सूचना पाने पर वह जालंधर से गांव के लिए चल दिए। वहीं गांव के चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर थाने गई। जहां सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई साहिल द्वारा दी गई सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बहरहाल मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं जोरों पर है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This