नीलगाय को बचाने में कार पलटी, चार घायल, मासूम सुरक्षित
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार अपराह्न नीलगाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जबकि चार माह की मासूम बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बच गई।

जानकारी के अनुसार जलालपुर क्षेत्र के कोर्री गांव निवासी अजय सिंह की पत्नी नीतू सरोज अपनी पुत्रियों अन्नू सिंह, सेजल सिंह तथा अन्नू की चार माह की बच्ची के साथ कार से जौनपुर जा रही थीं। कार को चालक बबलू चला रहा था। जैसे ही कार हौज टोल प्लाजा के आगे पहुंची, अचानक सामने नीलगाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार हाईवे से लगभग 15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में चालक सहित तीनों महिलाओं को चोटें आईं, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सौभाग्य से कार में मौजूद मासूम बच्ची को कोई चोट नहीं आई। सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए हौज स्थित ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।








