40.6 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में केस दर्ज

नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में केस दर्ज

बदलापुर, जौनपुर। 
दीपक श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
         कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊदपुर गेल्हवा निवासी एक शिक्षित बेरोजगार युवक नौकरी पाने की लालच में पांच लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया है। घटना को लेकर पीड़ित हलकान है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उस ठग के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पीड़ित सुनील मौर्या का आरोप है कि उसके पड़ोस के प्रदीप सरोज के माध्यम से माह जनवरी वर्ष 2021 सुभाष मौर्या पुत्र केशव लाल मौर्या निवासी ग्राम सिहौली कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर से जान पहचान हुई। सुभाष मौर्या ने स्वंय को जनपद प्रयागराज में आयकर अधिकारी बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसके विभाग में चालक का पद खाली है। यदि चाहो तो तुम्हें नौकरी लगवा सकता हूँ। पीड़ित के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी था। सुभाष मौर्या के कहने पर पीड़ित चालक की नौकरी पाने के लिए उसे विभिन्न तिथियों में क्रमवार पांच लाख रूपया दे दिया। रूपया देने के कुछ दिन बाद जब पीड़ित नौकरी की बात किया तो सुभाष उसे गाली गलौज देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके बाद से सुभाष द्वारा दिये गये तीन मोबाइल फोन पर बात करना चाहा तो उसका मोबाइल बन्द मिल रहा है। थक हार कर पीड़ित सुनील उसके गाँव घर गया तो परिजन भी उसका अता पता बताने से कतरा रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37409401
Total Visitors
366
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This