32.1 C
Delhi
Monday, September 22, 2025

न्याय के लिए भटकता रहा पीड़ित, पुलिस की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

न्याय के लिए भटकता रहा पीड़ित, पुलिस की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

# क्षेत्र के पटखौली पूरेआजम गांव में विधायक पर है जमीन कबजे का आरोप

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
              कोतवाली क्षेत्र के पटखौली पूरेआजम गांव में बेशकीमती जमीन पर हुए कब्जे को लेकर न्याय की आस लिए पीड़ित जहां उच्चाधिकारियों की चौखट पर सर पटकता रहा, वहीं उक्त मामले में घटना के पांचवें दिन पुलिस ने विभाग के उप निरीक्षक की तहरीर पर दो पक्षों के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री हासिल कर ली। फिलहाल पीड़ित ने शनिवार को एक बार पुनः मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में अपने व परिवार की सुरक्षा के साथ मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त गांव स्थित प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर लबे सड़क अकबर काजमी की जमीन है, जिसपर आगे के हिस्से में दुकानें और मकान बनाकर परिवार रहता। पीछे खाली भूमि पर खेती करता है। इसी जमीन के कुछ हिस्से का पुरानी बाजार आजमगढ़ रोड निवासी मो. फैजान पुत्र फरियाद ने बैनामा करा लिया। जिसका वाद दीवानी और चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन है। मो. फैजान द्वारा वर्ष 2024 में लिए गए बैनामा की जमीन को मुकदमे के दौरान ही 19 अप्रैल 2025 को विधायक रमेश सिंह की पत्नी नीलम सिंह के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया।
जिसके बाद विवाद न्यायालय के अलावा सड़क तक पहुंच गया।आरोप है कि 14 सितम्बर की सुबह जेसीबी, ट्रैक्टर, रेडीमेड पिलर व बाउंड्री वाल लेकर धमके कई दर्जन लोगों ने जमीन पर कब्जा शुरु कर दिया। पीड़ित की पुरानी दीवार जेसीबी से जमींदोज कर दी गई। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। विरोध पर पिटाई और महिलाओं के साथ गालीगलौज की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। जबकि मौके पर जेसीबी, ट्रैक्टर व लोगों की भीड़ को हटाने या कब्जे में लेने की जरुरत नहीं समझी।
शाम को दोनों पक्षों को शांतिभंग की धारा में पाबंद करते हुए चालान भेज दिया। देर शाम जमानत से घर लौटे तबतक जमीन पर कब्जा हो चुका था।पीड़ित द्वारा शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री समेत जिले से लेकर प्रदेश तक आला अधिकारियों को पत्र भेजकर विधायक की शह पर जमीन कब्जा का आरोप लगाते हुए न्याय और कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी दरबार में न्याय के लिए परिक्रमा करता रहा लेकिन मुकदमा नही लिखा जा सका।
मामले में गुरुवार की रात उप निरीक्षक चन्द्रभान यादव की तहरीर पर पुलिस ने अकबर काजमी, खालिद काजमी, मोहम्मद काजमी निवासी पटखौली पूरेआजम, मो. फैजान निवासी आजमगढ़ रोड पुरानी बाजार, सचिन सिंह, अभिषेक सिंह, शोले सिंह निवासी सुरिस के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा किया। शनिवार को पीड़ित ने पुनः मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भेजे गए पत्र में पुलिस और तहसील प्रशासन पर विधायक के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए त्वरित न्याय और प्रकरण की गैर जनपद के बड़े अधिकारी से जांच कराने की गुहार लगाई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This