पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा
# जून तक पूरी होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया: ओम प्रकाश राजभर
बलिया।
तहलका 24×7
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों और जनता के लिए बड़ी खबर है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर स्पष्ट समय-सीमा तय कर दी है। बलिया में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया जून तक पूरी कर ली जाएगी। मंत्री के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए अब महज छह महीने का समय शेष है।

पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही गांव-गलियों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं। गांवों में पोस्टर, पर्चे और होर्डिंग्स लगने लगे हैं। मतदाताओं को साधने के लिए कहीं कंबल वितरण तो कहीं दावतों का दौर शुरु हो चुका है। पांच वर्षों से शांत पड़े नेता अब पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा है। इसके तहत 6 फरवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

माना जा रहा था कि एसआईआर समाप्त होते ही कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। जब मंत्री से चुनाव की संभावित तारीखों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पंचायत चुनाव का मामला जुलाई तक नहीं जाएगा, जून तक सभी चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए अप्रैल या मई में मतदान कराया जा सकता है, जबकि जून तक मतगणना सहित पूरी प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।








