पति को छोड़ पांच साल तक रही प्रेमी के साथ, शादी की जिद पर अड़ी तो कर दी हत्या
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
इश्क में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा प्रेमी अमृत लाल ने चाकू से गला रेतकर प्रेमिका सुमन को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका का शादी की जिद करना प्रेमी को नागवार गुजरा, जिसके बाद प्लान बनाया। रात में रोमांटिक मुलाकात के नाम पर शादीशुदा प्रेमिका को बुलाकर चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।

घटना के बाद शव को सड़क की पुलिया के नीचे छोड़कर फरार हो गया। जांच में जुटी पुलिस ने मृतका का फोन बरामद करके छानबीन कि तो प्रेमी से आखिरी बातचीत का ऑडियो मिला। पुलिस ने फरार हत्यारोपी प्रेमी अमृत पाल को गिरफ्तार कर लिया।

हलिया थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृतका सुमन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। कुछ समय के बाद वह मायके में रहने लगी, जहां अमृतलाल से प्रेम हो गया। अमृतलाल ने शादी की बात कही, लेकिन कुछ वर्ष बीतने के बाद शादी से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर हत्या की गई।








