पति, सास-ससुर सहित नौ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
जमुनियां गांव में एक लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घायल करने व घर से भगा देने के आरोपित पति, सास-ससुर, ननद सहित परिवार के नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। उक्त कार्रवाई विवाहिता द्वारा दी गई तहरीर पर की गई।

गांव निवासी साधना पत्नी अजीत ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व अजीत के साथ हुआ था। साधना का मायका सुइथाखर्द गांव में है। उसके माता पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसके भाई ने सामर्थ्य के अनुसार विवाह में दान स्वरुप नकदी व गृहस्थी का सामान देकर हंसी खुशी उसे विदा किया था।

आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे एक लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसको लेकर लगभग दो माह पूर्व उसे पति अजीत, ससुर रामनाथ, सास उर्मिला देवी, देवर नवनीत, अतुल, अनुराग, नन्द रिंकल, डिंपल व रीता ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया।








