22.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025

पत्रकारों और क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

पत्रकारों और क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
               खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की मां व ग्राम प्रधान संतलाल सोनी की पचपन वर्षीया भाभी इन्द्रावती देवी के निधन हो जाने की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत के साथ ही क्षेत्रीय लोग शोकाकुल हो उठे। लोगों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए शोक संवेदना व्यक्त की।
श्रीमती इन्द्रावती एक धर्मपरायण और मृदुभाषी प्रवृत्ति की भद्र महिला थीं।वह पिछले तीन दिनों से टायफाइड बुखार से पीड़ित रहीं। प्राथमिक उपचार से राहत न मिलते देख परिजन वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह देहावसान हो गया। पति शिवशंकर सोनी ने रविवार शाम क्षेत्र के सुतौली स्थित घाट पर मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन किया। मामले की जानकारी पर पत्रकारिता जगत के साथ ही क्षेत्रीय लोग भी शोकाकुल हो उठे।
लोग मृतक आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।इस दौरान पत्रकार डॉ. प्रदीप कुमार दूबे, राजेश चौबे, सन्तोष पाण्डेय, प्रणय तिवारी, कमलेश त्रिपाठी मुन्ना, अवनीश कुमार पाण्डेय, अजय पाण्डेय, साकिब खान, आशुतोष दूबे, कमलेश विश्वकर्मा, डा.आलोक सिंह पालीवाल, डॉ. रणंजय सिंह, सुधाकर आदि रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This