30.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

पसमांदा समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आह्वान पर मोदीजी का आभार- हाजी मो. नेहाल

पसमांदा समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आह्वान पर मोदीजी का आभार- हाजी मो. नेहाल

जौनपुर।
फैज़ान अंसारी 
तहलका 24×7 
               देश के सियासी, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर में सबसे कमजोर, शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग पसमांदा मुस्लिम समाज को भाजपा से और राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान से, देश का पसमांदा समाज उनका दिल से आभार व्यक्त करता है उक्त बातें भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश हाजी मो. नेहाल अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदीजी की देन है कि आज पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ किये गये समाजी-सियासी व अन्य दूसरे नाइंसाफियों की चर्चा समाज के हर वर्ग में, खासकर राजनीतिक गलियारे में मुख्य चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन इस चर्चा में खासकर पसमांदा समाज के लोगों में प्रधानमंत्री जी के इतना स्पष्ट खुलकर बोलने के बाद भी लोग भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि अब तक सपा, बसपा, राजद, कांग्रेस, आप जैसी तथाकथित सेक्युलर दलों से, उनके नेताओं से पसमांदा मुसलमानों को सिर्फ धोखा मिला है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री जी के दिये गये इतने स्पष्ट बयान के बाद भी, उनमें अभी भी असमंजस, अविश्वास और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पसमांदा मुसलमानों की आशंकाए गलत नहीं हैं क्योंकि आजादी के बाद से अब तक सभी सियासी दलों द्वारा जो भी स्लोगन जैसे कांग्रेस का हाथ- आम आदमी के साथ, सपा का समाजवाद यानी समता और संपन्नता, बसपा का जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी या भाजपा का सबका साथ-सबका विकास- सबका प्रयास वगैरह-वगैरह। अगर हकीकत में इन सियासी नारों के मकसद को लेकर जमीनी धरातल पर कुछ काम हुआ होता तो पसमांदा मुसलमानों के लिए किसी सच्चर कमेटी या रंगनाथ मिश्रा कमीशन बनाने की जरूरत ना पड़ती।
संविधान के अनुच्छेद-38 में हर वर्ग को राजनैतिक न्याय यानि बराबरी का अवसर देने की बात कही गई है।प्रधानमंत्री से अपील है कि अगर वाकई में पसमांदा मुसलमानों की सामाजिक, सियासी, आर्थिक, शैक्षिक बदतर हालात को सुधारना चाहते हैं सरकार अपनी विशेष निगरानी में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अनुच्छेद 341 पर लगे धार्मिक प्रतिबंध यानी पैरा (3) को हटाकर, पसमांदा (दलित) मुसलमानों के लिये दलित आरक्षण में लगी रोक को हटाया जाये। भाजपा शासित सभी प्रदेशों और केन्द्र की सरकार में मुसलमानों की राज्यवार जनसंख्या में, पसमांदा मुसलमानों को उनकी 85 प्रतिशत आबादी के अनुपात में सरकार यानी मंत्रिमंडल, आयोगों, निगमों व शासन- प्रशासन में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये।
जैसे उप्र के 60 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पसमांदा मुसलमानों को उनकी 18 प्रतिशत आबादी के अनुपात में मंत्रिमंडल (9-10 मंत्री) सहित सभी निगमों, आयोगों आदि के साथ-2, सिर्फ अल्पसंख्यक मोर्चा में ही नहीं, मेन बाडी सहित सभी राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला मोर्चे में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये, साथ ही संगठन में एक अन्य पसमांदा मोर्चा का गठन अलग से हो पिछड़ा वर्ग आयोग, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की तरह एक पसमांदा आयोग का गठन हो। जिसमें सभी पेशेवर मुस्लिम बिरादरियों की उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी हो। हाथ से सिंचाई शुरू हुई फिर बिजली से होने लगी किसानों को सरकार ने मुफ्त बिजली दी उसी तरह बुनकरों का हाथ से करधा से शुरू बिजली से पावरलूम से बुनाई होने लगी किसानों की तरह बुनकरों को भी मुफ्त बिजली दी जाए। बिहार के तर्ज पर कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू किया जाए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This