पानी भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत से मचा कोहराम
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
रविवार दोपहर भगासा गांव के पटखौली पुरवा में पानी भरे गड्ढे में गिरकर साढ़े तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि गांव निवासी राहुल मिश्रा की साढ़े तीन वर्षीय मासूम बेटी नाव्या दरवाजे पर खेल रही थी। मासूम की मां जहां घरेलू कार्य में व्यस्त थी, वहीं पिता राहुल पटैला बाजार गए थे।

थोड़ी देर बाद दुकान पर जा रहे मृतका के बड़े पिता को उधर से गुजरते हुए रहे गड्ढे में किसी बच्चे का हाथ दिखाई पड़ा। शोर मचाते हुए वह गड्ढे में घुसकर निकालना चाहे, पर वह भी उसमें डूबने लगे। बहरहाल वह गड्ढे से उसे बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो सके और बाहर आ गए।मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकाला गया।

जिसकी पहचान नाव्या के रुप में होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। खेलने के दौरान गड्ढे में गिरने से घटना की आशंका जताई जा रही है। मृतका अपने माता-पिता के तीन संतानों में दूसरे स्थान पर थी। सबसे बड़ी बहन और सबसे छोटा भाई है।परिजन लाश को नदी में प्रवाहित कर दिए।