30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

पिकअप पर लदे चार गोवंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

पिकअप पर लदे चार गोवंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
              जगजीवन पट्टी गांव के लखनेपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप पर लदे चार गोवंश सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी पुलिस टीम को देख वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए तस्कर को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चलान न्यायालय भेज दिया। वाहन को कब्जे में लेकर उस पर लदे चारों गोवंशीय को थाने पर तैनात एक चौकीदार के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बदलापुर और खुटहन थाने के बार्डर पर उक्त गांव में कुछ पशु तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन पर लाद कुछ गोवंशों को वध के लिए कहीं ले जाया जा रहा है। जानकारी पर थानाध्यक्ष अपने साथ उप निरीक्षक राजेश कुमार, हमराही कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेंद्र वर्मा व विजय शंकर यादव के साथ मौके पर पहुंच गए।
कुछ देर बाद पहुंचे तस्करों ने पुलिस टीम को आते देख वाहन से कूद कर भागना शुरु कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोक लिया। मौके से एक तस्कर इसी थाना क्षेत्र के बीरी समसुद्दीनपुर गांव निवासी अरबाज को हिरासत में ले लिया गया। पिकअप पर एक गाय और तीन बछड़े रस्सी से जकड़े पाये गये।  मौके से भागने वाले दोनों तस्करों की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This