पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल वितरण
बीबीगंज, जौनपुर।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में समाजसेवी एवं पूर्व अध्यापक स्वर्गीय रामसहाय यादव की पुण्यतिथि पर जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव की गरीब, विधवाओं एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रमापति यादव (प्रवक्ता), राजपति यादव (अध्यापक), उदयभान यादव (अध्यापक), विजयभान यादव (ग्राम पंचायत अधिकारी) सहित सुरेंद्र सिंह, अनुपम, अनुराग, आयुष, मोनू समेत सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. रामसहाय यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कंबल वितरण एवं कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का दायित्व विजयभान यादव ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा निभाया गया। आयोजकों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सेवा ही स्व. रामसहाय यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।








