13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

पीडीए जागरूकता एवं मतदाता सूची को लेकर युद्ध स्तर पर काम की जरूरत: राकेश मौर्य

पीडीए जागरूकता एवं मतदाता सूची को लेकर युद्ध स्तर पर काम की जरूरत: राकेश मौर्य

जौनपुर। 
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
              समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मंगलम लॉन मियांपुर में आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पीडीए जनसंवाद कार्यक्रम जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
पीडीए चर्चा कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज के लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। अब पीडीए एकता और जागरूकता के लिए  राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चर्चा कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।जिलाध्यक्ष ने मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देते हुए नए नामों को जोड़ने, विलोपन, संशोधन कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि मतदाता सूची की निगरानी आवश्यक है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से बहुजन समाज एवं शोषित वंचित पीडीए समाज को जोड़कर चलने के निर्देश दिए।
बैठक को विधायक तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, राजन यादव, कलीम अहमद, रुखसार अहमद, महेंद्र यादव, प्रभानंद यादव, रत्नाकर चौबे, श्यामबहादुर पाल, सुरेश यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव टाइगर, राजेंद्र यादव, डॉ. सरफराज़ खान, इरशाद मंसूरी, महेंद्र यादव नैपाली संजीव साहू, शर्मिला यादव आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान डॉ. अजय यादव को मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।बैठक में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डा. अमित यादव, राजकुमार बिंद, सुशील श्रीवास्तव, प्रवीण निषाद, गुलाब यादव, धीरज बिंद, जयप्रकाश प्रिंसू, सोनी यादव, सुनील वासुअमजद अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This