पुलिस चौकी को मिला नया ठिकाना, हुआ उद्घाटन
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सरपतहा थाना क्षेत्र की सबसे पुरातन सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी को आखिरकार बुधवार को बहुप्रतीक्षित नया ठिकाना मिल गया। पुलिस चौकी के नाम से काफी अरसे पूर्व आवंटित हुई जमीन पर पूरे विधि-विधान के साथ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पूजन अर्चन के साथ हुआ। जन सहयोग से निर्मित चौकी का उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रभारी अरविंद कुमार यादव के हाथों पूजन अर्चन के साथ हुआ।

तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह के हाथों फीता काट कर उद्घाटन हुआ।गौरतलब हो कि उक्त थाना क्षेत्र की पुरातन चौकी सराय मोहिउद्दीनपुर का सफर बाजार के चौराहे पर काफी अरसे पूर्व एक किराए के कमरे से शुरु होकर वर्तमान में एक बूथनूमा कमरे में पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन कराते हुए चल रही थी। जबकि सराय मोहिउद्दीनपुर जहीरूद्दीनपुर सीमा उक्त चौकी के नाम जमीन होते हुए भी वहां मौजूद कर्मियों को दरबदर की ठोकरें खानी पड़ती थी।

वर्तमान में चौकी प्रभारी के रुप में तैनात अरविंद यादव की कर्मठता के चलते जनसहयोग से चौकी को अपनी जगह मिल पाई और बुधवार को पूरे विधि-विधान से उसका उद्घाटन हुआ। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने जनसहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए भरपूर सराहना की।इस दौरान थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह, मो. हसन तनवीर, मनोज यादव समेत थाने के उप निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।







