27.1 C
Delhi
Saturday, October 11, 2025

पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र।
तहलका 24×7
                 जिले में सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के आमडीह गांव के समीप राजमार्ग पर घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवार दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत चालीस लाख रुपये है। यह जानकारी मंगलवार को सदर कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी विनोद कुमार ने दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि वे बाराबंकी से हेरोइन लाकर यहां विभिन्न इलाकों में बेचते हैं। पकड़े गए आरोपी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुवास खुर्द गांव निवासी दीपक और कुंडाडीह थाना म्योरपुर निवासी जितेंद्र नाथ हैं।

तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए उनकी बाइक को सीज कर दिया गया। एसपी सिटी सीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में कोतवाल विनोद राय, स्वाट टीम प्रभारी अमित त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी श्याम बहादुर यादव, एसएसआई ऐश खां और सुकृत चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह के साथ हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, जगदीश मौर्या, जितेन्द्र, अमर सिंह, नान्हू यादव, शितांशू पांडेय का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने टीम को 25,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This