13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

पूर्व कोतवाल पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज 

पूर्व कोतवाल पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज 

# प्रतापगढ़ में हिस्ट्रीशीटर से पैसे लेने का आरोप, केस दर्ज होने के बाद फरार                              

प्रतापगढ़। 
तहलका 24×7
              जिले में पूर्व शहर कोतवाल रहे जयचंद भारती पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया गया है। उन पर हिस्ट्रीशीटर से लेन-देन, गोलीकांड में लापरवाही, निलंबन में ड्यूटी से नदारद रहने के आरोप लगे हैं। आईजी अजय मिश्रा के आदेश पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।मुकदमा दर्ज होने के बाद से कोतवाल फरार चल रहे हैं।उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है।वर्तमान कोतवाल नीरज यादव की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
मामले में एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल ने बताया कि थाना कोतवाली में पूर्व में रहे इंस्पेक्टर जयचंद भारती पर करप्शन एक्ट के तहत मामला सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया है, जिसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। नियम के तहत जांच करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल नीरज यादव के मुताबिक 17 जुलाई को नगर कोतवाली के बिहारगंज इलाके में सड़क पर मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी, जिसमें दो भाइयों को गोली लग गई थी।
दिन दहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना के बाद एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने कोतवाल जयचंद भारती को निलंबित कर दिया था।विभागीय जांच में कोतवाल और बदमाश के बीच संबंधों की पोल खुल गई थी। जांच में यह भी पता चला कि घटना के एक दिन पूर्व कोतवाल और बदमाश मस्सन के बीच मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जांच में बदमाश से रुपये लेने की बात भी सही पाई गई। इसके बाद आईजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This