पेंटिंग में लगे मजदूर की छत से गिरने से मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज थानान्तर्गत महुआ गांव में बुधवार की रात भवन के तीसरी मंजिल से गिर जाने से पेंटर की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी मेवालाल गौतम (53) पेशे से पेंटर थे, जिसे महुआ गांव निवासी एक व्यक्ति ने घर की पेंटिंग करने का ठेका दिया था।

दिन भर काम करने के बाद मेवालाल तीसरी मंजिल पर जाकर छत पर सो गए। रात में रहस्यमय परिस्थितियों में छत से नीचे गिरने से मरणासन्न हो गए। मेवालाल के परिवार को सूचना देकर मकान मालिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। गुरुवार की सुबह रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








