26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

प्रॉपर्टी के विवाद में दंपति की हत्या, लड्‌डू में दिया गया था जहर, ऑडियो मैसेज से खुलासा

प्रॉपर्टी के विवाद में दंपति की हत्या, लड्‌डू में दिया गया था जहर, ऑडियो मैसेज से खुलासा

आगरा।
तहलका 24×7
               जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा में पति-पत्नी का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी के विवाद में अपनों ने चांदी पायल के कारीगर और उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी।पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच और सबूतों के आधार पर पति और पत्नी की हत्या में मां, बहन, भाइयों और भाभियों ने पूरी साजिश रची थी।
जिसमें प्रॉपर्टी विवाद में अपनों ने ही दोनों को जहरीला लड्‌डू खिलाकर मारा था। पुलिस ने मामले में मां, दो भाई और बहन को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि कारीगर वीरू चांदी का कारखाना चलाता था, ये परिवार को स्वीकार नहीं था। जेल गई आरोपी बहन ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि मां चाहती थी कि मुझे भी प्रॉपर्टी में हिस्सा मिले।मगर भाई वीरू इनकार करता था, इस पर ही उसकी हत्या की साजिश रची गई।
गांव निवासी संदीप ने बताया कि विनय उर्फ वीरू (25) के साथ बहन डाॅली (21) की शादी हुई थी। बहन की शादी के बाद से ही ससुराल वाले बाइक और लाखों रुपये मांग रहे थे। जीजा विनय की अपने भाइयों से नहीं बनती थी। उनके दोनों भाई राम और टीटू कारखाना हथियाना चाहते थे। इसकी वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे।संदीप का आरोप है कि जब बहन गर्भवती हुई तो एक ही घर में रहने के बाद भी सास, जेठानी, ननद ने उसकी देखभाल नहीं की।
बहन अकेली सारा काम करती थी। उसने बताया कि दो दिन पहले झगड़ा होने पर बहन मायके आई थी, दो दिन पहले ही कारखाने पर राम और टीटू ने ताला लगा दिया तो मामला पुलिस चौकी तक पहुंचा। जिस पर तीनों में राजीनामा हुआ था।बता दें कि शाहगंज थाना के आजमपाड़ा में 17 अप्रैल को पायल कारीगर विनय उर्फ वीरू और उनकी पत्नी डाॅली के शव बेड पर पड़े मिले थे। पास में ही 18 दिन की बेटी रो रही थी।
बेड पर लड्‌डू रखा मिला था। मरने से पहले वीरू ने अपने साले संदीप को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो मैसेज भेजा था। यह ऑडियो मैसेज संदीप ने शाहगंज थाना पुलिस को दिया। ऑडियो मैसेज में वीरू कह रहा है कि चार लोगों ने हमें धोखे से कुछ खिला दिया है। हम दोनों को कुछ ठीक नहीं लग रहा है। जल्दी आ जाओ, हम लोगों को बचा लो। मगर, किसी कार्य की वजह से संदीप थोड़ी देरी से पहुंचा तो वीरू और डाॅली का शव मिला था। इस ऑडियो मैसेज पर भी संदीप की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने वीरू की मां, बहन और उसके दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पायल कारीगर वीरू के साले संदीप की तहरीर पर पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। जो सबूत मिले हैं इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जिसमें आरोपी वीरू की मां, बड़े भाई, भाभी, छोटे भाई और बहन हैं। जिसमें से मां, बड़े भाई, भाभी और छोटे भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वीरू और डाॅली का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This