फिरोजाबाद : नाश्ते के 40 रुपये को लेकर हुआ विवाद
# हलवाई ने फेंका खौलता तेल, छह लोग बुरी तरह से झुलसे
फिरोजाबाद।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव सोफीपुर में सोमवार को नाश्ते के 40 रुपये को लेकर हलवाई और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसी बीच हलवाई ने कड़ाही का गरम तेल फेंक दिया। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों समेत छह लोग झुलस गए। सभी को उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव सोफीपुर निवासी क्षेत्रपाल का बेटा कुंदन सिंह गांव के किनारे सड़क पर ब्रजेश हलवाई की दुकान पर नाश्ता करने गया था। उसी समय गांव का एक अन्य युवक नाश्ता करने पहुंच गया था। कुंदन सिंह नाश्ता करने के बाद जब रुपये देकर जाने लगा तो हलवाई ब्रजेश ने पहले नाश्ता करके गए लड़के के भी 40 रुपये मांगने लगा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हलवाई ने कुंदन की पिटाई कर दी। कुंदन ने यह बात अपनी मां गंगा देवी उर्फ रीमा देवी को बताई तो वह अन्य परिजनों के साथ हलवाई की दुकान पर पहुंच गई। दोनों पक्ष में मारपीट हुई। आरोप है कि हलवाई ब्रजेश और उसके साथी वीरेंद्र ने कड़ाई से गरम तेल उनके ऊपर फेंक दिया।









