40.6 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

बच्चों को सुव्यवस्थित विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी अभिभावक की- गिरीश यादव 

बच्चों को सुव्यवस्थित विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी अभिभावक की- गिरीश यादव 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
            बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा रु0 1,200 की धनराशि का उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी गई। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश शासन गिरीश चन्द्र यादव, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल की उपस्थिति में छात्रों एवं उनके अभिभावकों के द्वारा देखा गया।
राज्यमंत्री द्वारा बच्चों को स्कूल बैग सहित अन्य स्टेशनरी के सामान वितरित किए गए। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पारदर्शी तरीके से पैसे अभिभावकों के खाते में भेजा जा रहा हैं। जनपद के विद्यालयों में हो रहे परिवर्तन में शिक्षकों का विशेष योगदान है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि भेजे गए पैसों से ड्रेस, जूता मोजा खरीद कर अपने बच्चों को पहना कर विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की भी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि उनके बच्चे सुव्यवस्थित तरीके से विद्यालय आए। राज्य मंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों में अभिभावक बैठक अनिवार्य रूप से की जाए। अभिभावक बैठक में उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और उनके बच्चों के बारे में अच्छी बातें और कमियों को बताएं जिससे उनमें सुधार लाया जा सके और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।  साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों का जीर्णोद्धार करते हुए शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि पुरातन छात्रों से समन्वय कर विद्यालय में आवश्यक कार्य कराये।
राज्यमंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे कॉन्वेंट विद्यालयों से अच्छे साबित होंगे।राज्यमंत्री ने कहा कि खेल नीति के तहत सभी विद्यालयों में 40 मिनट के खेल अनिवार्य किए गए हैं, बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना खेल के माध्यम से जागृत किए जाए, जिससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ शारीरिक क्षमता का भी विकास हो और बच्चे बीमारियों से दूर  रहे। सभी शिक्षकों से अपील किया कि सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए शिक्षण का कार्य करें, बच्चों को अपने बच्चों की तरह अनुशासन के साथ-साथ देखभाल और पढ़ाने का कार्य करें।राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में परिवर्तन लाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है और हरसंभव सहयोग किया जा रहा है।
      इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जनपद में कुल दो लाख 85 हजार 3 सौ 3 बच्चों को कुल 34 करोड़ 23 लाख 63 हजार 6 सौ रुपये डीबीटी के माध्यम से रु 1200 प्रति छात्र के अभिभावक के खाते में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं। जनपद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है उनकी प्रतिभा को सभी क्षेत्रों में निखारने का प्रयास किया जा रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37409310
Total Visitors
368
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This