बदमाशों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि को किया मरणासन्न
# अज्ञात हमलावर काफी देर से रास्ते में कर रहे थे इंतेज़ार, पूर्व विधायक और उनके प्रतिनिधि में चल रही थी रार
खेतासराय, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
गोरारी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की देर शाम पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर को मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी में भर्ती कराया गया। पराकमाल गांव निवासी पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर खान शाम को अपने गांव पाराकमाल से अपने मित्र मुकेश पांडेय के साथ बाइक से खेतासराय जा रहे थे।

गोरारी गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार हमलावरों ने लोहे की राड से मारकर बुरी तरह से मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया। इन्हें मरणासन्न कर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नगर के हबीब हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर पीएचसी सोंधी भेजा। वहां से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लिया। फिलहाल हमलावरों का कहीं पता नहीं चल सका, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है।

बताते चलें कि पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके उस दौर के प्रतिनिधि रखे खुर्शीद अनवर के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा है, जो मनभेद में बदलने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिनिधि द्वारा आरोपों की बौछार की गई, इसके बार पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर पूर्व विधायक पर समय समय पर दो मुक़दमे भी दर्ज कराए गए।

इसके बाद विधायक समर्थकों ने भी प्रतिनिधि रहे खुर्शीद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए एसपी को पत्रक देकर मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की। प्रतिनिधि द्वारा सोशल मीडिया पर बराबर ये लिखा जाता रहा कि मेरी हत्या या कोई घटना अथवा दुर्घटना की जिम्मेदारी पूर्व विधायक की होगी। फ़िलहाल इस गम्भीर मामले पर स्थानीय पुलिस या जिला प्रशासन कितनी गम्भीरता अथवा तत्परता से जांच कर कार्रवाई करता है ये बड़ा सवाल है।