बदमाशों ने शिक्षक उनकी पत्नी और दो मासूमों को उतारा मौत के घाट
अमेठी।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश की अमेठी में दलित शिक्षक समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे पर बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनके दोनों बच्चों को भून डाला। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी अनूप सिंह घटनास्थल पहुंचे और जांच की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार शाम कुछ असलहाधारी उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरु कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी और दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए। चारों घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।बताया जा रहा है कि शिक्षक की पत्नी ने कुछ समय पहले तिलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया था। अमेठी पुलिस को शक है कि हत्या में चंदन का हाथ हो सकता है। इसी वजह से रायबरेली पुलिस देर रात उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि चंदन समेत जिन आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को घर से 9 खोखे मिले, यानी 9 राउंड फायरिंग हुई, इनमें 7 गोलियां परिवार को लगीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हमलावरों ने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी।मामले में आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा करेगी। यह पता चला है कि हत्यारे एक ही रास्ते से आये थे।

हत्यारों को ट्रेस किया जा रहा है और दबिश दी जा रही है। इस जघन्य हत्याकांड पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दलित परिवार की हत्या चिंताजनक है। दोषियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीएम योगी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसटीएफ को हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाया गया है।








