14.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

बलिया के बाद मिर्जापुर पुलिस में चला आप्रेशन क्लीन 

बलिया के बाद मिर्जापुर पुलिस में चला आप्रेशन क्लीन 

# एसपी ने थानों के 30 कारखास व सिपाही को किया लाइन हाजिर

मिर्जापुर।
तहलका 24×7 
             उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने थानों में तैनात 30 ऐसे हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया, जिनपर थाने का कारखास होने का आरोप लगता रहा है। लेनदेन के जो भी मामले होते हैं, उन्हें हैंडल करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती रही।
बार्डर के थानों और चौकियों पर वसूली के मामले में प्रकाशित खबरों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों में तैनात 30 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। जिनके खिलाफ कारखास होने का आरोप लगता रहा है। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजों से वसूली के मामले में शहर कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे चंदन मिश्रा को इसलिए निलंबित किया था, क्योंकि आईपीएल सट्टा कराने वालों ने चंदन का नाम लिया था।
शहर कोतवाली से हटने के बाद भी चंदन मिश्रा पर आईपीएल के दौरान सट्टेबाजों से वसूली करने का आरोप लगता रहा। चंदन का शहर कोतवाली में वही काम था जो शनिवार को लाइन हाजिर किए गए 30 सिपाहियों का रहा।जिन लोगों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर किया है, उनमें अहरौरा, अदलहाट, विंध्याचल, मड़िहान, पड़री, जिगना, चील्ह, लालगंज, जमालपुर, चुनार, कछवां, शहर कोतवाली, देहात कोतवाली, कटरा कोतवाली, विंंध्याचल थाने के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।
इनमें सबसे ज्यादा अहरौरा थाने के पांच और अदलहाट के चार लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि अदलहाट और अहरौरा थाना वसूली में नंबर एक व दो पर रहते हैं। इन दोनों थानों का पूर्व में वसूली लिस्ट भी वायरल हो चुकी है।पुलिस अधीक्षक ने जिनको लाइन हाजिर किया है, उनमें शहर कोतवाली के हेड कांस्टेबल नर्वेश कुमार मिश्रा, शुभम कुमार मौर्या, कटरा कोतवाली के कृष्ण कुमार पांडेय, विंध्याचल के चंद्रकेश पांडेय, देहात कोतवाली के अजय प्रताप सिंह, चील्ह थाने के भीम कुमार सिंह, सुशील सिंह, रामानंद यादव, पड़री थाने के बिहारी यादव, ज्वाला सिंह, ध्रुव गिरी, कछवां के सदानंद तिवारी, चुनार के नागेंद्र सिंह, विवेक कुमार राय, मुकेश चौहान शामिल हैं।
इनके अलावा अदलहाट के शैलेंद्र सिंह, पंकज, ज्ञानेंद्र सिंह, संतोष खरवार, जमालपुर के भानू प्रताप यादव, चंद्रशेखर सिंह, लालगंज के वीरेंद्र कुमार, रंजित कुमार सरोज, जिगना के फणींद्र कुमार सिंह, अहरौरा के कृष्णा राय, विजेंद्र कुमार राय, विक्रम विशाल सिंह, घनश्याम सिंह, मुकेश यादव, मड़िहान के राज सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि संदिग्ध आचरण वाले 30 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। संदिग्ध आचरण अथवा संदिग्ध कार्यों में लिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक थानों की जांच की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This