बसपा विधायक पर 60 करोड़ के अवैध खनन का आरोप, सीएजी रिपोर्ट में खुलासा
लखनऊ।
तहलका 24×7
सोनभद्र जिले में अवैध खनन का बड़ा मामला उजागर हुआ है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और उनकी पत्नी की कंपनी छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन पर गंभीर आरोप लगे हैं।रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पत्थर खनन का पट्टा 3,000 रुपए प्रति घनमीटर की नीलामी दर से लिया था, जबकि रॉयल्टी दर महज 160 रुपए थी।

जांच में सामने आया कि कंपनी ने 33,604 घनमीटर गिट्टी का अवैध खनन किया। सीएजी का कहना है कि अवैध खनन पर अधिकारियों ने नीलामी दर से जुर्माना वसूलने के बजाय रॉयल्टी दर पर पांच गुना जुर्माना लगाया। इस हेरफेर से कंपनी को करोड़ों का फायदा पहुंचाया गया और राज्य सरकार को करीब 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से पूरा मामला दबा दिया गया और महज 3.22 करोड़ रुपए वसूल कर प्रकरण निपटा दिया गया, जबकि सही हिसाब से कंपनी पर 10 करोड़ से ज्यादा की देनदारी बनती थी।








