बस ने बैटरी रिक्शा को मारी टक्टर, तीन महिलाएं गंभीर
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप गुरुवार दोपहर जौनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बैटरी रिक्शा को टक्कर मार दिया। घटना में रिक्शा सवार तीन महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गईं। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मोलनापुर गांव निवासी नीलम (45) पत्नी दीपक, रीमा (35) पत्नी शिव पूजन व सुनीता (35) पत्नी अनिल कुमार मजडीहा मोड़ से शाहगंज आने के लिए रिक्शा पर सवार हुई। कुछ ही आगे रिक्शा बढ़ा इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने पीछे से रिक्शे में टक्कर मार दी। घटना में पीछे की तरफ बैठी तीनों महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल भेजकर घटना की जांच में जुटी रही।








