35.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

बहराइच : धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

बहराइच : धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

# 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 1 पादरी समेत 11 को भेजा जेल

बहराइच।
तहलका 24×7
                    जिले के सिद्धनपुरवा गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने 22 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इनमें एक पादरी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि महिलाओं को मौके पर जमानत दे दी गई है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा सिद्धनपुरवा गांव में एक ग्रामीण ने घर पर चर्च जैसा भवन बनाया है। यहां पर प्रार्थना सभा के नाम पर बहुसंख्यक समाज का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव की अगुवाई में शनिवार को मौके पर पहुंच कर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सीमावर्ती बहराइच जिले में नानपारा क्षेत्र के कोटवा सिद्दनपुरवा गांव में प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को हिंदू धर्म के प्रति भड़काया जा रहा था। लोगों को ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था।  जानकारी मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पहुंच गए और विरोध किया। विवाद इनता बढ़ गया कि लोगों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। साथ ही 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर 19 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि बजरंग दल के प्रभारी की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल ने बताया कि 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि महिलाओं को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गयी उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37407896
Total Visitors
430
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This