बाइक से घर जा रहे पिता पुत्र को दबंगो ने पीटा, केस दर्ज
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के गोड़िया गांव में बीते रात फर्नीचर का काम कर घर लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्र को पुरानी रंजिश में दबंगो ने लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताते हैं कि गोड़िया गांव निवासी एजाज शाह अपने पिता इलियास शाह के साथ जिलाधिकारी आवास पर चल रहे फर्नीचर का काम कर रविवार की देर रात बाइक से पिता को बैठाकर घर आ रहा था।

गांव के बाहर पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही पवन सरोज, आशीष सरोज, किशन सरोज ने बाइक से खींच कर हाथ में पहने कड़े से सिर पर वार कर दिया। जिससे सिर फट गया, पिता को भी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे हाथ पैर में गम्भीर चोटें आई। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी रही।