7.1 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026

बाजारों में नहीं जले अलाव, ठिठुर रहे राहगीर

बाजारों में नहीं जले अलाव, ठिठुर रहे राहगीर

खुटहन, जौनपुर। 
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
              शासन द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्य बाजारों में अलाव जलवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय क्षेत्र में यह आदेश बेअसर दिखाई दे रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद किसी भी प्रमुख बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रयागराज–शाहगंज राजमार्ग पर स्थित खुटहन चौराहा, जिसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से जाना जाता है, क्षेत्र का प्रमुख चौराहा है। यहां से जिला मुख्यालय के साथ-साथ सुल्तानपुर, अकबरपुर और आजमगढ़ जनपदों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों का आवागमन रहता है। इसके अलावा पट्टी नरेंद्रपुर, पटैला, गौसपुर, गभिरन, गायत्रीनगर सहित कई प्रमुख बाजार भी क्षेत्र में स्थित हैं।
शासनादेश जारी होने के बावजूद प्रशासन स्तर पर कहीं भी इसका अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। बाजारवासियों का कहना है कि पिछले वर्ष शीतकाल में इन सभी बाजारों में अलाव जलाने के लिए कई क्विंटल सूखी लकड़ियां भेजी गई थीं, लेकिन इस वर्ष अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों ने शीघ्र अलाव की मांग की है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान # चार थानों की फोर्स, पीएसी और आरआरएफ तैनात वाराणसी। तहलका 24x7     ...

More Articles Like This